Viral Video: शादी में डांस का जलवा तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन इस दीदी का अंदाज़ कुछ अलग ही था! सोशल मीडिया पर इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये शादी में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन, स्टेप्स और स्टाइल ने वहां मौजूद लोगों को दीवाना बना दिया.हर कोई इनकी अदाओं की तारीफ करते नहीं थक रहा है, और वीडियो पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं.वीडियो में दीदी बॉलीवुड के सुपरहिट गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं, और उनकी एनर्जी देखकर पूरा माहौल झूम उठा.स्टेज से लेकर दर्शकों तक, सबकी नजर सिर्फ इन पर टिकी रही. सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स में कह रहे हैं कि “दीदी ने तो पूरी शादी लूट ली!” सच में, इनका ये शानदार डांस हर किसी के चेहरे पर मुस्कान और दिल में तालियां छोड़ गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो... from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/pvAlB9n via IFTTT