Hindi News
Fact Check : सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर गलत दावों के साथ मैसेज भेजे जाते हैं. इनमें कुछ ऐसे भी लिंक दिए जाते हैं, जिन पर क्लिक करके लोग धोखाधड़ी के भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे ही एक फेक ई मेल वायरल हो रहा है, जिसमें ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा गया है. जब इसकी जांच की गई तो यह फर्जी निकला.वायरल ई-मेल में किए गए दावे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने फैक्ट चेक किया. PIB के किए गए फैक्ट चेक में यह ई मेल पूरी तरह से फेक पाया गया. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ऐसे ईमेल, लिंक, कॉल और SMS का जवाब न दें खासतौर पर जिसमें आपसे फाइनेंशियल और सेंसिटिव जानकारी शेयर करने के लिए कहा गया हो. साथ ही सभी झूठी व गलत information से सावधान रहें. from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/fbPrUK6 via IFTTT