Hindi News
Viral Video : पंजाबी बीट्स पर बाप-बेटे का धमाकेदार भांगड़ा सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों न सिर्फ शानदार तालमेल के साथ डांस करते दिखाई देते हैं, बल्कि उनके एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक हैं. पंजाबी धुन बजते ही बाप-बेटे की जोड़ी ऐसे झूमती है कि देखने वाले भी थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. खास बात यह रही कि डांस करते समय दोनों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था, जिसने वीडियो को और भी खास बना दिया. इस वीडियो ने लोगों के दिलों को इसलिए भी जीत लिया क्योंकि इसमें दिखाई देने वाली उनकी बॉन्डिंग बेहद प्यारी है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि आजकल ऐसी नैचुरल और दिल छू लेने वाली फैमिली मोमेंट्स कम ही देखने को मिलते हैं. कुछ लोगों ने पिता की एनर्जी की तारीफ की, तो कुछ बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हो गए. कुल मिलाकर, यह वीडियो मनोरंजन से भरपूर होने के साथ-साथ पिता-पुत्र के रिश्ते की खूबसूरत झलक भी दिखाता है, और इसी वजह से यह हर किसी का दिल जीत रहा है. देखें वीडियो...
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/OKWjEbn
via IFTTT
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/OKWjEbn
via IFTTT
Comments
Post a Comment