Hindi News

ओलंपिक्स को खेलों का महाकुंभ (Olympics 2021) कहा जाता है. इसमें मेडल जीतकर खिलाड़ी अपने देश का नाम इतिहास में दर्ज करवा देता है. यही वजह है कि ओलंपिक की तैयारी हर खिलाड़ी कई सालों तक करता रहता है. बीते दिनों फिलीपीन्स (Philippines) के लिए पहला स्वर्ण जीतने वाली हिडिलिन डियाज़ ने मेडल के साथ अपने चोटिल हथेली की तस्वीर पोस्ट की थी. इसके बाद लोगों ने कमेंट किया था कि सफलता के पीछे संघर्ष कई लोगों को दिखाई नहीं देता. लेकिन ये सिर्फ हिडिलयन के साथ नहीं हुआ. BoredPanda ने दुनिया के कई ओलंपिक खिलाड़ियों की कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की है, जिन्हें देखने के बाद आपको उनके संघर्ष का अहसास हो जाएगा. कोई इस महाकुंभ का विजेता बनने के लिए चोटिल हो गया तो किसी की जान पर बन आई. इन तस्वीरों को देखकर आपको अहसास हो जाएगा कि सफलता यूं ही नहीं मिलती. इसके लिए करना पड़ता है कड़ा परिश्रम.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2V7fd8W
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

Hindi News

Hindi News

Hindi News