Hindi News

चाइल्ड सेफ्टी एज्यूकेटर (Child Safety Educator) निक्की जरकट्स (Nikki Jurcuts) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जो एक महिला का था. दरअसल, महिला ने निक्की को अपनी बेटी की एक फोटो भेजी जिसमें उसकी छोटी बेटी की जीभ बाहर निकली थी और उसपर बेहद भयंकर छाले पड़ (Girl Tongue Burnt Due to Lollipop) गए थे. बच्ची की आंखों से आंसू निकल रहे थे जिसे देखकर लग रहा था कि वो काफी दर्द में है. फोटो देखकर निक्की हैरान हो गईं और उन्होंने उस पोस्ट को शेयर किया जिसमें महिला ने बताया था कि उनकी बेटी की ऐसी हालत कैसे हुई.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3nLnKJ5
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

Roast Beef Tenderloin

Air Fryer Pepperoni Pizza Rolls