Hindi News
हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) की बस टूर कंपनी ऊलू ट्रैवेल (Ulu Travel) ने बस में सोने की सेवा मुहैया करने की शुरुआत की है. कंपनी की बस शहर के 47 किलोमीटर का चक्कर 5 घंटे में लगाती है और यात्रियों को वहीं लाकर छोड़ती है जहां से यात्रा की शुरुआत हुई थी. यात्रा के दौरान यात्री चैन की नींद सो सकते (Sleep in Bus while travlling) हैं. इसके लिए उन्हें करीब 1000 रुपये से लेकर 4 हजार रुपये तक टिकट पर खर्च करना पड़ता है. बस में 4 तरह के क्लास दिए हुए हैं. जानिए कंपनी को कैसे आया ऐसा अनोखा आइडिया.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3EyeNtm
via IFTTT
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3EyeNtm
via IFTTT
Comments
Post a Comment