Hindi News
1886 में फार्मसिस्ट जॉन पंबर्टन (Dr. John S. Pemberton) ने कोका-कोला (Coca Cola) को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया था. सॉफ्ट ड्रिंक की जो ओरिजनल रेसिपी थी उसमें एलकोहॉल मिलाया जाता था और उसे सोडा फाउंटेन स्टोर में दवा की तरह बेचा जाता था. माना जाता था कि वो सिर दर्द, सीने में जलन और चक्कर जैसी समस्याओं का निवारण करता है. इसके बाद एटलांटा के बिजनेसमैन असा कैंडलर ने पंबर्टन के बिजनेस को ले लिया और ड्रिंक के फॉर्मुला में बदलाव कर दिया. साल 1892 में कोका कोला कंपनी बनी. कंपनी ने स्प्राइट, फैंटा आदि जैसी बीवरेज को भी शुरू किया मगर कोका कोला का क्रेज सबसे ज्यादा रहा है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3CMVETu
via IFTTT
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/3CMVETu
via IFTTT
Comments
Post a Comment