Hindi News

Black Magic: काला जादू होता है या नहीं? लोगों में इस बात को लेकर अक्सर मतभेद होते हैं. कुछ लोग ब्लैक मैजिक को मानते हैं, तो कुछ विज्ञान का हवाला देकर इसे फर्जी करार देते हैं. लेकिन देश में ब्लैक मैजिक का प्रैक्टिस करना गैरकानूनी है. इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. लेकिन इसके बावजूद कुछ जगहों पर लोग छुप-छुपाकर इसका प्रैक्टिस करते रहते हैं. एक धड़ा आज भी इसे बिल्कुल सच मानता है. इसीलिए सांप काटने से लेकर बीमारी तक में झाड़-फूंक करवाने के लिए ओझा-गुनी का सहारा लेने पहुंच जाते हैं. हालांकि, ज्यादातर मामले बिगड़ ही जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद टोना-टोटका करने से लोग बाज नहीं आते. ऐसे में आज हम आपको देश की 5 ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आज भी खूब ब्लैक मैजिक होता है. एक का नाम सुनकर तो अंग्रेज भी कांप जाते थे.

from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/PbjtIo4
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

Hindi News

Hindi News

Hindi News