Hindi News
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला सड़क से गुजर रही गाड़ियों पर बोतल फेंक रही है. वो पहले सड़क के एक तरफ से ढेर सारे बोतल लेकर आती है. फिर उसके बाद एक-एक करके वो गाड़ियों पर बोतल फेंकना शुरू कर देती है. उसके इस हरकत से कई गाड़ियों को नुकसान होता है, लेकिन लोग चुपचाप वहां से चलते बनते हैं. कोई अपनी गाड़ी रोककर उस महिला के हमला करने की वजह नहीं पूछता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कोई उसे मार क्यों नहीं रहा, तो कोई उसे अरेस्ट करने को कह रहा है. हालांकि, महिला मानसिक रुप से बीमार लग रही है.
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/KR9bo5P
via IFTTT
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/KR9bo5P
via IFTTT
Comments
Post a Comment