Hindi News
यूट्यूब पर मोहम्मद अल-तूरीस चैनल द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो "खूनी शिकार: लकड़बग्घे और जंगली कुत्ते रहम नहीं करते" शीर्षक के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें अफ्रीका के जंगल का बेहद क्रूर और दिल दहला देने वाला नजारा कैद है. यह क्लिप शिकार की दुनिया की उस सच्चाई को दिखाती है, जहां भूख और ज़िंदा रहने की जंग में कोई रहम नहीं होता. वीडियो में लकड़बग्घे (Hyenas) और अफ्रीकी जंगली कुत्तों (Wild Dogs) जैसे खूंखार शिकारी एक साथ या अकेले शिकार पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. ये शिकारी किस क्रूरता के साथ शिकार को पकड़ते हैं और मौत देते हैं, उसे देखकर दर्शक कांप उठते हैं. लगभग 13 लाख से ज़्यादा बार देखा गया यह वीडियो जंगली जानवरों के बेहद नज़दीकी और असहज दृश्यों के कारण केवल वयस्कों के लिए चिह्नित किया गया है. यह वीडियो प्रकृति के कठोर नियमों को सामने लाता है, जहां एक जानवर की ज़िंदगी दूसरे का भोजन होती है.
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/Nmx8ouC
via IFTTT
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/Nmx8ouC
via IFTTT
Comments
Post a Comment