Hindi News
Viral Video: वृंदावन से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुबह लगभग 4 बजे घाट पर एक शख्स को जोर-जोर से ‘राधा’ नाम पुकारते देखा गया है. गहरी भक्ति में डूबी उसकी आवाज शांत वातावरण को चीरते हुए दूर तक गूंज रही थी. लोगों के अनुसार, सुबह के अंधेरे और शांति के बीच इस तरह की पुकार ने माहौल को रहस्यमय और आध्यात्मिक दोनों बना दिया. वीडियो देखने वालों का कहना है कि इस दृश्य ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए और उन्हें एक अनोखे आध्यात्मिक अनुभव का एहसास हुआ.वीडियो में दिख रहा युवक पूरी श्रद्धा के साथ बार-बार ‘राधा’ का नाम लेता हुआ दिखाई देता है, मानो वह किसी दिव्य शक्ति से संवाद कर रहा हो. घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि युवक की आवाज में भक्ति का ऐसा भाव था जो किसी को भी भावुक कर सकता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी है. कुछ लोग इसे आस्था का अद्भुत रूप मान रहे हैं, तो कुछ इसे भक्ति में डूबे व्यक्ति की अनूठी अभिव्यक्ति बता रहे हैं.चाहे जो भी हो, यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है और तेजी से वायरल होता जा रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/TOZ0L8X
via IFTTT
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/TOZ0L8X
via IFTTT
Comments
Post a Comment