Hindi News
Viral Video : यह हरियाणवी गाने पर दीदी के धांसू डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वीडियो में वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कमरतोड़े स्टेप्स करती दिख रही हैं. जैसे ही बीट तेज होती है, दीदी अपनी लचकदार मूवमेंट्स से ऐसा माहौल बना देती हैं कि देखने वाले खुद को सीटियों और तालियों से रोक नहीं पाते.लोगों का कहना है कि उनके एक्सप्रेशन और ऊर्जा किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लग रही थी.दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे और कुछ तो खुद भी झूमने लगे.खास बात यह रही कि दीदी की स्माइल और स्टाइल ने भीड़ को और ज्यादा दीवाना बना दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे देसी टैलेंट को हमेशा सपोर्ट मिलना चाहिए. आप भी देखें...
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/qrdeI7J
via IFTTT
from अजब-गजब News in Hindi, अजब-गजब Latest News, अजब-गजब News https://ift.tt/qrdeI7J
via IFTTT
Comments
Post a Comment